Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAccused of seeking indecency extortion from lawyer

अधिवक्ता से अभ्रदता, रंगदारी मांगने का आरोप

मोहल्ला आजादनगर में एक अधिवक्ता से कुछ लोगों ने अभद्रता की। प्रति माह 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 21 Feb 2021 03:16 AM
share Share

सरधना। संवाददाता

मोहल्ला आजादनगर में एक अधिवक्ता से कुछ लोगों ने अभद्रता की। प्रति माह 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित अन्य अधिवक्ताओं के साथ थाने पहुंचा और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

अधिवक्ता कुलदीप विश्नोई ने बताया कि मोहल्ला आजादनगर में उसने मकान लिया है। दोपहर करीब दो बजे वह मोहल्ले में किसी काम से गया था। उसी समय कुछ दबंग लोग वहां आए और उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि दबंग लोगों ने चेतावनी दी कि यदि आजाद नगर में रहना है तो प्रतिमाह 20 हजार रुपये रंगदारी उन्हें देनी पड़ेगी। नहीं दी तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। उनके शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित अधिवक्ता ने तहसील पहुंचकर अन्य अधिवक्ताओं को इस बारे में बताया जिसके बाद अधिवक्ताओं में रोष फैल गया। अधिवक्ता पूर्व बार अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें