Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAccused of murderous attack on Pradhan 39 s brother caught

प्रधान के भाई पर जानलेवा हमले के आरोपी दबोचे

Meerut News - हसनपुर रजापुर के प्रधान के भाई पर जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे कारतूस आदि बरामद किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 27 Aug 2020 03:22 AM
share Share
Follow Us on

हसनपुर रजापुर के प्रधान के भाई पर जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे कारतूस आदि बरामद किए हैं।

गांव हसनपुर रजापुर में मौजूदा प्रधान बिल्लू व गांव के ही जगपाल के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोपी जगपाल व उसके पुत्र जमानत पर बाहर आए हुए हैं। मंगलवार को ग्राम प्रधान बिल्लू का भाई प्रदीप ट्रैक्टर लेकर गांव के जंगल में काम करने के लिए जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने प्रधान के भाई प्रदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि इस जानलेवा हमले में प्रदीप किसी तरह ट्रैक्टर लेकर मौके से जान बचाकर भाग गया था। प्रदीप की ओर से गांव के ही कुलदीप व जगपाल को जानलेवा हमले के मामले में नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार को करणवीर व जगपाल को पुलिस ने गांव के ही जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें