Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAccountant Attacked with Bat for Asking to Stop Smoking in Meerut Dairy

डेयरी में एकाउंटेंट पर लोहे के बाट से हमला

Meerut News - मेरठ में एक डेयरी के एकाउंटेंट मोहम्मद फैसल पर बीड़ी पीने से मना करने पर अमान ने बाट से हमला कर दिया। फैसल को कंधे में चोट आई है और उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 19 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
डेयरी में एकाउंटेंट पर लोहे के बाट से हमला

मेरठ। कार्यालय संवाददाता बीड़ी पीने से मना करने पर डेयरी में एकाउंटेंट पर बाट से हमला कर दिया। एकाउंटेंट के कंधे में चोट आई है, जिसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पूर्वा अब्दुल वाली गली निवासी मोहम्मद फैसल सिविल लाइन क्षेत्र की डेयरी का एकाउंट संभालता है। हर रोज की तरह सोमवार शाम वह डेयरी पहुंचा और काम शुरू भी नहीं किया था कि पहले से डेयरी में मौजूद अमान पुत्र आरिफ बीड़ी पीने लगा। फैसल ने अमान को बीड़ी बाहर जाकर पीने को कहा तो वह आगबबूला हो गया। फैसल ने डेयरी मालिक इसरार से फोन पर शिकायत की तो इसरार ने अमान को फटकार दिया। आरोप है इससे गुस्साए अमान ने फैसल से गाली गलौज और बाट से हमला कर दिया। फैसल का आरोप है डेयरी मालिक के सामने भी अमान हाथापाई पर अमादा रहा और उसने जान से मारने की धमकी दी। मुश्किल में वह वहां से निकला और थाने आ गया। मंगलवार को घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एसएसआई मुन्नेश सिंह का कहना है कि जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फुटेज का संज्ञान लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें