नई शराब नीति के तहत ठेके छोड़ने की तैयारी

Meerut News - नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल से शराब के ठेके खुली नीलामी से छोड़ने की आबकारी विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए। माना जा रहा है कि नीलामी में शराब सिडीकेंट की कई नामी गिरामी कंपनियां भी मैदान में...

हिन्दुस्तान टीम मेरठSun, 11 Feb 2018 01:47 AM
share Share
Follow Us on

नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल से शराब के ठेके खुली नीलामी से छोड़ने की आबकारी विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए। माना जा रहा है कि नीलामी में शराब सिडीकेंट की कई नामी गिरामी कंपनियां भी मैदान में उतर सकती हैं। हालांकि नई आबकारी नीति में एक व्यक्ति अथवा फर्म को दो से अधिक शराब ठेके नहीं दिए जाएंगे।

प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए नई आबकारी नीति लागू हो रही है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली मंडल के 18 जिलों में विशिष्ठ जोन की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। अप्रैल से पश्चिमी यूपी में भी नई आबकारी नीति के मुताबिक ही देशी, विदेशी, बीयर और मॉडल शॉप की दुकानों के खुली नीलामी के जरिए ठेके छोड़े जाएंगे। इसके लिए लाटरी सिस्टम को अपनाया जाएगा।

संयुक्त आयुक्त आबकारी राजेश मणि त्रिपाठी का कहना है कि नई आबकारी नीति के तहत ही शराब के ठेके छोड़े जाएंगे। इसकी तैयारियां कराई जा रही है। नए सिस्टम में शराब ठेकों के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। एक नाम अथवा एक फर्म के नाम से दो से अधिक शराब ठेके किसी भी सूरत में नहीं दिए जाएंगे। नई आबकारी नीति और नियमों का पालन करते हुए ही शराब के ठेके छोड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें