Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAAP District President Demands Action Against Illegal Residential Colony on Education Land

आप ने दिया मेडा वीसी को ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को ज्ञापन दिया, जिसमें मवाना रोड पर शिक्षण संस्थान के बड़े हिस्से को तोड़कर अवैध कॉलोनी बनाने की शिकायत की। उन्होंने सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 12:31 AM
share Share

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे से मिलकर ज्ञापन दिया। इसमें मवाना रोड पर एजुकेशन लैंड पर बने शिक्षण संस्थान के बड़े हिस्से को तोड़कर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी बनाने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। अंकुश चौधरी ने कहा कि सरकार से शिक्षण संस्थान के नाम पर करोड़ों रुपये का लाभ अर्जित किया। अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कर प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। तत्काल इन आवासीय कॉलोनी पर सील लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन इस धोखाधड़ी से बच सके। प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला सचिव गजेंद्र, रोबिन चौधरी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें