Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAAP Demands High-Level Inquiry into Jhansi Newborn Tragedy

मेरठ: झांसी नवजात शिशु प्रकरण में आप ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

झांसी में नवजात शिशु प्रकरण पर आम आदमी पार्टी ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की। पार्टी ने मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में आग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 18 Nov 2024 01:41 PM
share Share

झांसी नवजात शिशु प्रकरण में आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ को ज्ञापन दिया। इसमें उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक बच्चों के आश्रितों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, एसके शर्मा रहे। प्रतिनिधिमंडल ने झांसी में मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी आग से 10 बच्चों की मौत के मामले में दु:ख जताया। कहा कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। जो भी हादसे के दोषी हो, उन पर कार्रवाई हो। साथ ही प्रदेश के मेडिकल और जिला अस्पतालों में सुरक्षा के इंतजाम हो, ताकि इस तरह की किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें