78 मीटर का कॉमर्शियल प्लॉट साढ़े तीन करोड़ में बेचा
कोरोना काल से उबरते हुए अब प्रॉपर्टी में उछाल आने लगा है। माधवपुरम में महज 78 मीटर के व्यवसायिक प्लॉट की बोली 3.50 करोड़ जा पहुंची। आवास एवं विकास...
मेरठ। कार्यालय संवाददाता
कोरोना काल से उबरते हुए अब प्रॉपर्टी में उछाल आने लगा है। माधवपुरम में महज 78 मीटर के व्यवसायिक प्लॉट की बोली 3.50 करोड़ जा पहुंची। आवास एवं विकास परिषद ने 4 संपत्तियां बेची हैं इनकी कीमत 20 करोड़ आंकी जा रही है। नीलामी से उत्साहित आवास एवं विकास परिषद प्रत्येक माह अब फिर से नीलामी शुरू करेगा। अफसरों का कहना है कि लोगों का रुझान देखते हुए मैनुअल ही नीलामी की जाएगी।
आवास एवं विकास परिषद ने जागृति विहार स्थित कम्युनिटी हॉल में नीलामी की। इस दौरान हालांकि लोगों की भीड़ कम रही लेकिन संपत्तियों के प्रति उत्साह काफी था। अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि शास्त्रीनगर, जागृति विहार, माधवपुरम, मंगलपांडे नगर समेत विभिन्न योजनाओं की संपत्तियों को नीलामी में रखा गया था। इनमें माधवपुरम और जागृति विहार की संपत्तियों में लोगों ने रुझान जताया। काफी बोलियां इन संपत्तियों के लिए लगाई गई।
संपत्ति अधिकारी सोमपाल बताते हैं कि लोगों का रुझान आवास एवं विकास परिषद की संपत्ति में काफी अधिक हो रहा है। जागृति विहार एक्सटेंशन में प्रस्तावित डुप्लेक्स मकान के लिए भी लोग जानकारी लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन से इनकी स्वीकृति हो चुकी है जल्द ही इनके लिए पंजीकरण खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि माधवपुरम में 78 मीटर का व्यवसायिक प्लॉट 38,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेचा गया। इसके अलावा माधवपुरम में 201.50 वर्ग मीटर के प्लॉट की कीमत 24700 रुपये प्रति वर्ग मीटर लगाई गई जबकि यहां आवासीय भूखंड के लिए सर्किल रेट 20,500 प्रति वर्ग मीटर है। इसके अलावा जागृति विहार सेक्टर एक में 348.40 वर्ग मीटर का आवासीय प्लॉट 27500 रुपये की दर से बेचा गया। यहां सर्किल रेट 18480 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।