Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News7-Year Deception Woman Files Case Against Man for False Marriage Promise and Threats

सात साल तक शादी का धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाएं

Meerut News - मेरठ की एक युवती ने शादी का झांसा देकर 7 साल तक शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी आसिफ ने शादी के लिए दबाव डालने पर जान से मारने की धमकी दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
सात साल तक शादी का धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाएं

मेरठ, संवाददाता। लिसाड़ीगेट के रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर 7 साल तक धोखे से धोखे से शीरीरिक संबंध बनाएगा। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक लिसाड़ीगेट के लिसाड़ी रोड रशीद नगर निवासी

युवती ने पास मे ही रहने वाले आसिफ ने उसे सात वर्ष पहले प्रेमजाल में फंसा लिया था। आरोपी से शादी का झांसा देकर धोखे से शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना ली। जब शादी के लिए कहा तो इन्कार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। शनिवार को पीड़िता युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी आसिफ के खिलाफ तहरीर दी। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि शिकायत पर आरोपी आसिफ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी को आरोपी की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें