शराब की दुकानों पर भीड़ लगाने को लेकर 7 मुकदमे दर्ज

शराब की दुकानों पर मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है। इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सवाल उठाया गया कि जहां पूरे प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 May 2021 03:22 AM
share Share

शराब की दुकानों पर मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ है। इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सवाल उठाया गया कि जहां पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने की कवायद चल रही है, वहीं शराब की दुकानों पर लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी बनाए संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं।

इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कुल सात मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके अलावा लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर भी 20 मुकदमे अलग से दर्ज किए गए हैं। दो मुकदमे सदर बाजार ,दो सिविल लाइंस ,एक कोतवाली ,एक ब्रह्मपुरी और एक टीपीनगर थाने में लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें