Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठ68th State School Karate Championship Concludes with Meerut as Overall Champion

68वीं प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में मेरठ ओवरऑल चैंपियन

-जहांगीराबाद स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन -सांस्कृतिक

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 23 Nov 2024 12:59 AM
share Share

चार दिवसीय 68वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ी ओवरऑल चैंपियन रहे। समापन अवसर पर अतिथियों ने कहा कि खिलाड़ी के जीत के जज्बे से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ वह खेलों में भी प्रतिभाग करें। शुक्रवार को जहांगीराबाद स्थित शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में चल रही चार दिवसीय कराटे प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ कुलदीप मीना, विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक मेरठ ज्योति प्रसाद एवं आयोजक मंडल से जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार रहे। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अतिथियों और प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांच मेडल देकर उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि अंडर 14 बॉयज की चैंपियनशिप सहारनपुर, अंडर 17 बॉयज की चैंपियनशिप लखनऊ, अंडर-19 बॉयज की चैंपियनशिप मेरठ, अंडर 14 गर्ल्स चैंपियनशिप मेरठ, अंडर 17 गर्ल्स चैंपियनशिप मेरठ, अंडर-19 गर्ल्स चैंपियनशिप मेरठ को दी गई। सभी वर्गों में अधिकतम मेडल प्राप्त करने वाला मंडल मेरठ रहा और ओवरऑल चैंपियनशिप प्रदान की।

इन्होंने नाम चमकाया

प्रतियोगिता में अंडर 14 में देवांश कानपुर प्रथम, अंडर 30 केजी में अक्षांश सहारनपुर प्रथम, अंडर 35 केजी में कृष्ण सहारनपुर प्रथम, अंडर 40 केजी में आलम वाराणसी, अंडर 45 केजी में विक्रम आजमगढ़, अंडर 50 केजी में अविरल कानपुर, अंडर 55 केजी में हर्ष मेरठ, 60 केजी में प्रिंस मेरठ प्रथम स्थान रहे। अंडर 14 गर्ल्स वर्ग में अंडर 22 केजी में वैशाली लखनऊ प्रथम, अंडर 24 केजी में प्रियांशी मेरठ, अंडर 26 केजी में मुस्कान मेरठ, 30 केजी में इशिका आगरा, अंडर 34 केजी में रतनाम वाराणसी, अंडर 38 केजी में ईशा मिर्ज़ापुर, अंडर 42 केजी में इशू मेरठ, अंडर 46 केजी में खुशी मेरठ, 50 केजी में दीपाली वर्मा कानपुर, 50 प्लस केजी में प्रियंका वाराणसी प्रथम स्थान पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें