Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News62nd Foundation Day Celebration of Kendriya Vidyalaya in Meerut

केवी डोगरा लाइंस में 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Meerut News - पीएम श्री ने केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस मेरठ छावनी में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग अभ्यास, चित्रकला प्रदर्शनी और नृत्य शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 15 Dec 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस मेरठ छावनी में शनिवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खिलौना पुस्तकालय प्रदर्शनी, योग अभ्यास कार्यक्रम, चित्रकला प्रदर्शनी, केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों का वर्णन व नृत्य कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अमित कुमार चंद, विद्यालय के प्राचार्य सुचित्र कुमार सक्सेना व अन्य गणमान्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन ब्रिगेडियर अमित चंद ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभिनव विद्यालय की प्रधानाचार्या राजरानी, डॉ. इंद्रजीत, सुशील कुमार शर्मा, आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्य सविता गुप्ता और मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर पुंडीर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन में खेल शिक्षक संजीव कुमार, मंजू पांडे, प्रीति, नेहा जोशी, मोनिका पुष्पेंद्र, संजीव कुमार, विजय कुमार, गौरव कुमार, स्मिता सिन्हा, विजीत गंभीर का विशेष योगदान था। कार्यक्रम के समापन पर उपप्राचार्य नीरू कुमारी द्वारा सभी प्रतिभागियों अतिथियों और अभिभावकों को कार्यक्रम का हिस्सा बनने और उत्साहवर्धन के लिए आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें