Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News53rd Uttar Pradesh Bridge Tournament Concludes in Meerut Alexander Club and Ganga Gomti Shine

सिल्वर लीग में एलेक्जेंडर क्लब बना विजेता

Meerut News - मेरठ में 53वीं उत्तर प्रदेश ब्रिज टूर्नामेंट का समापन हुआ। एलेक्जेंडर क्लब ने सिल्वर लीग में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि गंगा गोमती ने सुपर लीग में जीत हासिल की। पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल ने विजेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 28 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
सिल्वर लीग में एलेक्जेंडर क्लब बना विजेता

मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में चल रहे 53वीं उत्तर प्रदेश ब्रिज टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अंतिम दिन टीम इवेंट के मुकाबले खेले गए। सिल्वर लीग में एलेक्जेंडर क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए खिताब अपने नाम किया। सुपर लीग में गंगा गोमती ने पहला स्थान प्राप्त किया। पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सुपर में पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम गंगा गोमती में भाग लेने वाले अमिताभ तायल, एके सिन्हा, बीएन रस्तोगी और सुशील अग्रवाल को सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर ग्लैडिएटर्स टीम, तीसरे नंबर पर जौहरी क्लब, चौथे नंबर पर रोहित रैपर्स, पांचवें नंबर पर अलेक्जेंडर ब्लू और छठे नंबर पर दून वैली रही।

वहीं, सिल्वर लीग में एलेक्जेंडर रेड को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस टीम में मुकुल गोयल, अजय अग्रवाल, कुंवर विजय आनंद सिंह, प्रदीप आनंद सिंह, पुलक गर्ग और सीपी अग्रवाल रहे। दूसरे नंबर पर लकी फोर, तीसरे पर एडीएए, चौथे नंबर पर नॉर्दर्न लाइट्स, पांचवें नंबर पर दिल्ली ब्लूज को मिला।

जोड़ी में गिरीश और सुनील सिन्हा पहले स्थान पर रहे। दूसरा स्थान नवीन और सुधीर, तीसरा स्थान मनीष और निकित कुमार, चौथा स्थान विंग कुमार जौहरी और अनूप कुमार, पांचवां स्थान सुनील मिश्रा और एसके गौतम ने, छठा स्थान आरवीएस चौहान और टीके मंडल ने प्राप्त किया। इस मौके पर सीपी अग्रवाल, पुलक गर्ग, महिलाओं में कविता धवन, भावना नारायण को सम्मानित किया गया। आयोजन में पुलक गर्ग, शांतनु रस्तोगी, कुंवर विजय आनंद सिंह, सीपी अग्रवाल, संजय जैन, राकेश गोयल का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें