विम्स में 50 और मरीजों ने दी कोरोना को मात
वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल विम्स में 163वें दिन रविवार को 50 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर घर...
वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल विम्स में 163वें दिन रविवार को 50 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।
कोरोना के उपचार में वेंक्टेश्वरा समूह के इस विम्स हॉस्पिटल ने शत-प्रतिशत रिकवरी के साथ 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सकुशल उनके घर के लिए रवाना किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि उनके डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने दिन-रात कोरोना मरीजों का निशुल्क उपचार एवं देखभाल कर मानव सेवा की शानदार मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि विम्स के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा की देखरेख में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है और लगातार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। इस अवसर पर कुलपति डॉ पीके भारती, डॉ अलका सिंह, डॉक्टर प्रेम सागर साहनी, डॉक्टर गोपाल यादव, आनंद नागर, अरुण गोस्वामी, विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।