Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News48 Lamps Illuminate Bhaktamar Maharchana at Adinath Digambar Jain Temple

फूलबाग कालोनी जैन मंदिर में 48 दीपों से हुई महाअर्चना

Meerut News - रविवार को फूलबाग कालोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में 48 दीपों से भक्तामर महाअर्चना विधान किया गया। अमित और पूनम जैन ने इस आयोजन का संचालन किया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती की और भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 4 Nov 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

रविवार को फूलबाग कालोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में 48 दीपों से भक्तामर महाअर्चना विधान कराया गया। इसको करने का सौभाग्य अमित जैन और पूनम जैन को प्राप्त हुआ। नवीन जैन ने बताया कि यह महाअर्चना संध्या में वेदी में विराजमान आदिनाथ भगवान की अतिश्यकारी मूर्ति के सम्मुख की जाती है। कहा जाता है कि इस मूर्ति के सम्मुख जो भी मन्नत मांगता है उसकी इच्छा पूर्ण होती है। हेमंत जैन ने संस्कृत भाषा के 48 श्लोकों द्वारा दीपकों को स्वास्तिक के मांडले पर विराजमान कराया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती की। इस मौके पर विनोद, जिनेंद्र, संजय, रमेश, विनय, वीरेश, योगेंद्र, विपिन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें