एंटीजन में 4.40, आरटीपीसीआर में 28.70% पॉजिटिव
-प्रतिदिन की रिपोर्ट में भले संक्रमण दर कम हो, लेकिन आरटीपीसीआर में 28.7 फीसदी ...
एंटीजन में 4.40, आरटीपीसीआर में 28.70% पॉजिटिव
एंटीजन में 4.40, आरटीपीसीआर में 28.70% पॉजिटिव
-प्रतिदिन की रिपोर्ट में भले संक्रमण दर कम हो, लेकिन आरटीपीसीआर में 28.7 फीसदी
-एंटीजन टेस्ट में 4.40 फीसदी ही मिल रहे पॉजिटिव, सौ में से हर चौथा व्यक्ति संक्रमित
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
मेरठ में संक्रमित का ग्राफ भले ही नीचे को जा रहा हो, लेकिन विश्वसनीय आरटीपीसीआर जांच में 28.7 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। एंटीजन में संक्रमण का आंकड़ा महज 4.4 फीसदी है। यानी एंटीजन जांच में कोरोना पकड़ में नहीं आ रहा। आरटीपीसीआर टेस्ट में मेरठ मंडल में दूसरे नंबर है जो तय लक्ष्य के सापेक्ष 171.20 फीसदी टेस्ट कर रहा है। टॉप पर बागपत है। यहां 176.25 फीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं।
संक्रमण में गौतमबुद्धनगर टॉप पर
आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमितों के हिसाब से गौतमबुद्धनगर मंडल में सबसे ऊपर है। यहां आरटीपीसीर टेस्टिंग में 42.37 फीसदी संक्रमित मिल रहे हैं। मेरठ में 28.7, गाजियाबाद में 12, बुलंदशहर में 22.3, हापुड़ में 32.52 और बागपत में 26.7 फीसदी संक्रमित मिल रहे हैं। मंडल में आरटीपीसीआर टेस्ट में औसत संक्रमण 27.43 फीसदी है।
एंटीजन में संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एंटीजन टेस्ट में मेरठ में 4.4, गाजियाबाद में 2.8, गौतमबुद्धनगर में 0.78, बुलंदशहर में 8.3, हापुड़ में 4.97 और बागपत में 1.64 फीसदी संक्रमित मिल रहे हैं। यानी एंटीजन में सर्वाधिक पॉजिटिव बुलंदहशर में मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।