कोरोना के 399 नए केस, 17 की मौत
जिले में गुरुवार को कोरोना के 399 नए केस मिले, जिसमें से 145 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। वहीं मेडिकल में 13 समेत 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि...
जिले में गुरुवार को कोरोना के 399 नए केस मिले, जिसमें से 145 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। वहीं मेडिकल में 13 समेत 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने आठ लोगों के मौत की पुष्टि की है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 6812 सैंपल की जांच हुई। जांच में कुल 399 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब 1951 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 4188 होम आइसोलेशन में हैं। 1091 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 2866 सैंपल की जांच हुई। जांच में एंटीजन में 27 और आरटीपीसीआर में 118 नए संक्रमित मिले। इस तरह 24 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 145 नए मरीज मिले। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 2212 एक्टिव केस हैं।
----------------
ग्रामीण क्षेत्रों में हुई 85 बेड की व्यवस्था
डीएम के.बालाजी ने बताया कि अब कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए मवाना सीएचसी में 20 बेड, सरधना में 10 बेड, दौराला में पांच बेड और किठौर के नवनिर्मित अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था कर दी गई है। मवाना और किठौर में एक-एक मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसी तरह पांचली स्थित धन सिंह कोतवाल प्रशिक्षण संस्थान के कोविड अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों के दो मरीज भर्ती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों पर अब पहले से अधिक फोकस किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।