392 लोगों ने कराई कोरोना की जांच, 10 पॉजिटिव
सरधना में रविवार को दो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन ने 392 लोगों की कोरोना जांच की। अच्छी बात यह रही कि एंटीजन किट से हुई सभी जांच की...
सरधना। संवाददाता
सरधना में रविवार को दो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन ने 392 लोगों की कोरोना जांच की। अच्छी बात यह रही कि एंटीजन किट से हुई सभी जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि दो दिन पूर्व हुई सैंपलिंग में 10 लोग पॉजिटिव आए हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
सीएचसी प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को सीएचसी के अलावा बेगामाबाद गांव में कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई। दोनों स्थानों पर एंटीजन किट से 392 लोगों की जांच की गई। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व कुछ सैंपल आरटीपीसीआर के मेरठ लैब भेजे गए थे जिनमें से 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोगों में दो ईदगाह बस्ती, एक चकबंदी, एक सकौती, एक दौलतपुर और कुछ नगर के शामिल हैं। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कोविड किट उन्हें प्रदान कर दी गई है। बताया कि पहले के मुकाबले सरधना में अब कोरोना के केस काफी कम हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।