सरधना में 372 ने कराई कोरोना जांच, चार पॉजिटिव
सरधना में प्रतिदिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को भी चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। पहने नगर में कोरोना के केस निकल रहे थे, अब देहात भी इसकी...
सरधना में प्रतिदिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को भी चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। पहने नगर में कोरोना के केस निकल रहे थे, अब देहात भी इसकी शुरुआत हो गई है। मंगलवार को हुई सैंपलिंग में भामौरी, ईकड़ी व मिलक गांव में कोरोना के मरीज मिले।
सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी के अलावा नगर के विभिन्न मोहल्लों में डोर-टू-डोर सैंपलिंग कराई गई। इस दौरान कुल 372 लोगों की सैंपलिंग की गई। इस दौरान चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें भामौरी के पिता-पुत्र भी शामिल हैं। इसके अलावा एक केस मिलक व एक केस ईकड़ी गांव में भी निकला है। पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उनके सम्पर्क में रहे लोगों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी। फिलहाल लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर स्वास्थय विभाग की चिंताएं बढ़ी रही हैं। सीएचसी प्रभारी ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।