Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News35th Annual Conference of Association of Indian Management Schools Held in Meerut

भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार अविरल अद्वितीय: सुधीर शर्मा

Meerut News - मेरठ के लोहियानगर स्थित मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स का 35वां वार्षिक सम्मेलन हुआ। उद्घाटन एम्स अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया। सम्मेलन में एआई, प्रबंधन शिक्षा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार अविरल अद्वितीय: सुधीर शर्मा

मेरठ। लोहियानगर स्थित मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट(एमएसएम) में रविवार को एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (एम्स) का 35वां वार्षिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन एम्स अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार अविरल अद्वितीय और अनंत को समाहित करते हुए सम्मेलन की शुरुआत की। कन्वेंशन डायरेक्टर प्रो आरपी जुयाल ने उपनिषद का उदाहरण देते हुए कहा ज्ञान समझ सद्भव्य शांति का प्रतीक होना चाहिए। मुख्य अतिथि विजय साहू ने कहा एआई तकनीक और शोध क्षेत्र में नए परिवर्तन कर रहे हैं। इसकी मदद से मल्टीपल वर्क को अंजाम दिया जा रहा है। सम्मेलन में तीन पैनल की चर्चाएं आयोजित की गईं। पहले पैनल सत्र का नेतृत्व डॉ. उदय सालुंखे ने किया। डॉ. सुनील लुथरा, सौरभ अग्रवाल और डॉ. मिलिंद कुलकर्णी ने विचार प्रस्तुत किए। दूसरे पैनल को पुणे के डॉ. अशोक जोशी ने समन्वित किया। इस सत्र में प्रो. विशाल तालवार, अंकित भंडारी और प्रो. सुहास पेढनेकर ने अनुभव साझा किए। तीसरे पैनल सत्र का नेतृत्व प्रो.अपूर्वा पालकर मुंबई ने किया। स्टीव पार्सकेल, प्रो. राहुल सिंह और प्रो. समंत शांतप्रिय ने विचार रखे। सम्मेलन में एआई, प्रबंधन शिक्षा, विपणन रणनीतियों और उद्यमिता के विकास पर विमर्श किया। इस अवसर पर सुधीर शर्मा, कन्वेंशन डायरेक्टर प्रो आरपी जुयाल, कॉलेज डायरेक्टर डॉ सतेन्द्र सोम, विदुषी शर्मा, मोहित सती, अरविंद शर्मा, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी डॉक्टर एस दुर्गा प्रसाद, संस्थान के शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें