दौराला में 33 लोग आए कोरोना पॉजीटिव

दौराला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग में चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 May 2021 04:01 AM
share Share

दौराला। संवाददाता

दौराला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग में चिंता है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को मटौर, बडकली, चिरौड़ी, दौराला और सीएचसी में कैंप लगाकर एंटीजन किट से 213 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें चार लोग एंटीजन किट और 29 लोग आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांवों में घर-घर जाकर बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की जांच के ओर निर्देश दिए। वहीं संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को दौराला, लावड़, कृषि विवि और दौराला शुगर मिल के अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 500 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें