गढ़ से कालाबाजारी को आ रहा 324 कुंतल चावल पकड़ा, एफआईआर
सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पर बुधवार को आपूर्ति विभाग की टीम दौड़ी। गढ़ से 12 टायर ट्रक पर 324 कुंतल चावल कालाबाजारी के लिए लाया जा रहा था। सूचना पर पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम ने दस्तावेज चेक...
सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पर बुधवार को आपूर्ति विभाग की टीम दौड़ी। गढ़ से 12 टायरा ट्रक में 324 कुंतल चावल कालाबाजारी के लिए लाया जा रहा था। आपूर्ति विभाग की टीम ने दस्तावेज चेक किए जिसमें कागज फर्जी निकले। इसके बाद टीम ने देर रात एफआईआर के लिए डीएम को फाइल भेजी। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही थी।
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि गढ़ से 12 टायरा ट्रक पर 324 कुंतल सरकारी चावल ले जाया जा रहा था। सूचना पर आपूर्ति विभाग की टीम ने रास्ते में ट्रक रोक लिया। आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सभी दस्तावेज संभल के थे। इनकी जांच कराई गई जो फर्जी निकले। उन्होंने बताया कि ड्राइवर मुदस्सर निवासी गढ़ से पूछताछ की गई जिस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि 12 टायरा ट्रक में 324 कुंतल सरकारी चावल था जो निशुल्क वितरण के लिए लाया गया था। इसकी कालाबाजारी की जा रही थी। मामले में देर रात आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। थाने में तहरीर भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।