पंचायत चुनाव को लेकर 300 लोगों को किया मुचलका पाबंद

कुछ माह बाद होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया है। पुलिस का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 13 Feb 2021 03:23 AM
share Share

कुछ माह बाद होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रत्येक गांव से दर्जनों लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। अब तक 300 लोगों को मुचलका पाबंद किया जा चुका है तथा अन्य लोगों के नाम जुटाकर कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। थाना पुलिस ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम के यहां भेज दी है।

थाना प्रभारी शिवदत्त सिंह ने बताया अगले कुछ माह में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांव-गांव से लोगों को मुचलका पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आधा दर्जन गांव से लगभग 300 लोगों को मुचलका पाबंद किया जा चुका है तथा अन्य लोगों का ब्योरा जुटाया जा रहा है, जिन्हें चुनाव के मद्देनजर मुचलका पाबंद किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि ये कार्रवाई चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए की जा रही है। पुलिस ने गांव-गांव जाकर वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान, पूर्व प्रत्याशी, संभावित प्रत्याशियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदाताओं को शराब आदि न दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें