मेरठ में 300 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, चरमराई व्यवस्थाएं
कोरोना से लैब टैक्नीशियन की मौत के विरोध में जिलेभर में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात करीब 100 लैब टैक्नीशियन गुरुवार को हड़ताल पर रहे।...
कोरोना से लैब टैक्नीशियन की मौत के विरोध में जिलेभर में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात करीब 100 लैब टैक्नीशियन गुरुवार को हड़ताल पर रहे। सीएमओ दफ्तर पर श्रद्धांजलि सभा के बाद उन्होंने डीएम दफ्तर पर ज्ञापन सौंपा। इस हड़ताल की वजह से पीएचसी पर कोरोना सैंपल और टेस्टिंग का कार्य प्रभावित रहा।
जागृति विहार निवासी अंशुल अबदुल्लापुर पीएचसी पर लैब टैक्नीशियन थे। मंगलवार रात उनकी मेडिकल के कोविड वार्ड में मौत हो गई। मौत से चंद घंटे पहले अंशुल ने एक वीडियो वायरल की। उन्होंने बताया कि प्रॉपर इलाज, खाना, पानी नहीं मिल रहा है। कोविड वार्ड में अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़े अंशुल की मौत की खबर पाते ही जिलेभर में पीएचसी पर तैनात सहकर्मियों में आक्रोश फैल गया। वह गुरुवार सुबह से हड़ताल पर रहे। सबसे पहले सीएमओ कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा की। इसके बाद डीएम दफ्तर पहुंचे। एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की। परिजनों को 50 लाख मुआवजा व एक नौकरी मांगी। डीएम ने दोनों का भरोसा दिया। यह भी कहा कि हेल्थ वर्कर्स के इलाज के लिए एक अलग वार्ड की व्यवस्था होगी।
मेडिकल में हड़ताल जारी
मेडिकल अस्पताल परिसर में 183 संविदा नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी भी पिछले कई दिन से हड़ताल पर हैं। वह 20 हजार से वेतन घटाकर 16500 रुपये करने का विरोध कर रहे हैं। इस हड़ताल के चलते मेडिकल के कई वार्डों में कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।