Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News24th Foundation Day Celebration at Pandit Deendayal Upadhyay Management College

मेधावियों को सम्मान, दस लाख की मिली छात्रवृत्ति

Meerut News - पं.दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज का 24वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। विभिन्न सत्रों में मेधावियों को सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 6 Dec 2024 02:37 AM
share Share
Follow Us on

माल रोड़ स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज का गुरुवार को 24 वां स्थापना दिवस समारोह आधार मनाया। शुभारम्भ आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता एवं आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ.मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन से किया। शुभारंभ माही एवं श्रेया ने गणेश वन्दना की प्रस्तुति दी। समारोह में 100 से अधिक विद्यार्थियों को दस लाख रुपये छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए। बीबीए की ट्विंकल, वृन्दा सूरी, बीसीए की श्रुति जैन, श्रद्धा अग्रवाल, सेवी कुमार, बीएड की शेरोन रोज विल्सन, सताक्षी रस्तौगी को प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न सत्रों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे मेधावियों को भी सम्मानित किया गया। वृन्दा सूरी प्राइड ऑफ द कॉलेज, बेस्ट सीआर अन्वित गुप्ता, तुषार मित्तल, एकांशी कपूर एवं अभिनव चौहान चुने गए। ऑल राउन्डर तनिष्का भारद्वाज एवं ईशानी अरोरा बनीं। बेस्ट प्लेसमेंट के लिए प्रियांशु शर्मा एवं सौम्या भारद्वाज सम्मानित की गईं। समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृतियां एवं नृत्य का समागम पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय सेना पर केंद्रित लघु नाटिका को छात्रों ने जमकर सराहा। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने विद्यार्थियों को श्रेष्ठता सूची में स्थान पाने के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ.मयंक अग्रवाल ने कहा कि संस्थान की उच्च शिक्षण पद्धतियों का परिणाम है कि यहां के विद्यार्थी लगातार विवि की श्रेष्ठता सूची में स्थान बना रहे हैं। संचालन आनन्द स्टीफन, चिराग त्रेहान एवं डॉ.योगेश कौशिक ने किया। निदेशक डॉ.निर्देश वशिष्ठ ने धन्यवाद दिया। डॉ.ऋतु भारद्वाज, डॉ.डीसी अग्रवाल, डॉ.रोबिन्स रस्तोगी, डॉ. सुधीर तोमर, रुबी सिंह, पारमिता दास उकिल, आशुतोष भटनागर, डॉ.रचना त्यागी, सुनील शर्मा सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें