23 सीबीएसई स्कूलों को मान्यता के लिए हरी झंडी

कमिश्नरी अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता वाली मंडलीय समिति ने गुरुवार को मंडल के विभिन्न जिलों के 23 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता के लिए हरी झंडी दे दी। हालांकि कुल 30 स्कूलों के मामले रखे गए थे। आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 28 Aug 2020 03:33 AM
share Share

कमिश्नर अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता वाली मंडलीय समिति ने गुरुवार को मंडल के विभिन्न जिलों के 23 सीबीएसई स्कूलों की मान्यता के लिए हरी झंडी दे दी। हालांकि कुल 30 स्कूलों के मामले रखे गए थे। आठ स्कूलों के मामले में कुछ कमियां पाए जाने के कारण रोक दिए गए। कमिश्नर ने कहा कि विवादित भूमि पर विद्यालय की स्थापना नहीं होनी चाहिए। स्कूल का नक्शा संबंधित विभाग द्वारा पास होना चाहिए। फीस की रसीद सभी मदों का उल्लेख करते हुए आवश्यक रूप से दी जाए।

कमिश्नर की अध्यक्षता वाली समिति के सामने संयुक्त शिक्षा निदेशक ओपी द्विवेदी ने स्कूलों की मान्यता से संबंधित 30 प्रकरण रखे, जिसमें से 22 नए प्रकरण व आठ पूर्व बैठक के प्रकरण रखे गए। उनमें से 23 प्रकरणों पर समिति द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की सहमति दी गई। उनमें मेरठ के पांच, बागपत के एक, हापुड़ के दो, गाजियाबाद के पांच, गौतमबुद्ध नगर के पांच पर सहमति दी गई। सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिशन कंपाउंड बच्चा पार्क के प्रकरण को कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गई है। मेरठ में इसके अतिरिक्त चड्ढा पब्लिक स्कूल नंगलाकुंभा, जानी, आईवे इंटरनेशनल स्कूल बिजली बंबा बाईपास रोड, गौरी इंटरनेशनल स्कूल किला-खजूरी परीक्षितगढ़ व मायोसिस इंटरनेशनल स्कूल दुल्हैड़ा बागपत रोड को भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने पर सहमति जारी हुई। बैठक में संबंधित जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें