Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News1575 infected in Meerut 20 killed

मेरठ में 1575 संक्रमित, 20 की मौत

Meerut News - मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को भी मेरठ में 1575 नए कोरोना संक्रमित मिले। मेरठ में 11 समेत 20 की मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 May 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को भी मेरठ में 1575 नए कोरोना संक्रमित मिले। मेरठ में 11 समेत 20 की मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चौथे दिन भी 184 और संक्रमित मिले, जिसमें सबसे अधिक मवाना क्षेत्र में 67, दौराला क्षेत्र में 59 और कोरोना संक्रमित मिले।

शनिवार को जिले में 7177 सैंपल की जांच हुई। जांच में कुल 1575 कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नौ मरीजों की मौत हो गई। मेडिकल में उपचार के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई। अब मेरठ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 54 हजार हो गई है। अब जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15,613 हो गई है, जिसमें से 6013 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शनिवार को 628 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। उधर, गांव-गांव सर्वे अभियान लगातार चौथे दिन भी शनिवार को जारी रहा। शनिवार को 1130 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले, जिनमें से 705 को होम आइसोलशेन में रखा गया। 908 सैंपल की जांच कराई गई। जांच में 184 कोरोना संक्रमित मिले।

गांव-गांव घूमते मिले कोरोना संक्रमित

शासन के निर्देश पर गांव-गांव सर्वे में यह पाया गया कि बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित होने के बावजूद घूम रहे हैं। डीएम ने एक आदेश जारी कर सीडीओ को गांवों में कंटेनमेंट जोन को सख्ती से लागू कराने, होम आइसोलेशन में निगरानी कराने का दायित्व दिया है।

खरखौदा की प्रोफेसर, निगम कर्मचारी की मौत

राजकीय कन्या महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डा.शैलजा, नगर निगम के लेखा विभाग के कर्मचारी अरुण वर्मा समेत कई लोगों की कोरोना से मौत हो गई। शिक्षा विभाग और निगमकर्मियों में शोक व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें