Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News14-Year-Old Student Commits Suicide with Gun Over Anger at Family for Selling Bullet Bike

क्राइम फाइल 3 अपडेट नौवीं के छात्र ने खुद को तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

Meerut News - मेरठ के एक 14 वर्षीय छात्र युवराज राणा ने शनिवार रात को मां और भाई द्वारा बुलेट बाइक बेचने पर नाराज होकर आत्महत्या कर ली। उसने तमंचा कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 12 Jan 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on

नौवीं के छात्र ने खुद को तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या बुलेट बाइक बेचने पर मां और भाई से नाराज होकर उठाया था छात्र ने कदम

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , जांच में जुटी

भावनपुर, मेरठ, संवाददाता।

गढ़ रोड ​स्थित एपेक्स कालोनी के रहने वाले कक्षा नौवीं के 14 वर्षीय छात्र युवराज राणा ने शनिवार रात को तमंचा कनपटी से सटाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस की जांच में मां और बड़े भाई के डांटने से नाराज होकर छात्र ने कदम उठाने की बात सामने आए है। छात्र के पास से मिले तमंचे की भी पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गढ़ रोड एपेक्स कालोनी फ्लैट नंबर 94 निवासी चचंल राणा ने बताया कि मेडिकल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। उनके पति हितेन्द्र कुमार राणा भी मेडिकल में अकाउंट विभाग में थे। एक वर्ष पहले पति की मौत हो चुकी है। और दो महीने पहले दादी और ताऊ की मौत हुई थी। उनके दो बेटे तरुण और युवराज है। बुलंदशहर से एक महीने पहले युवराज घर आया था। शनिवार शाम को युवराज फ्लैट में अकेला था। बड़ा बेटा मां को मेडिकल से लेकर कालोनी पहुंचा था। तभी युवराज बालकानी खड़ा था। जब मां व भाई फ्लैट के गेट पर पहुंचे तो उसने तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली मारकर आत्माहत्या कर ली। हादसे के बाद परिजनो में कोहराम मच गया। कालोनी के लोगो की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के पूछताछ करने पर उसकी मां ने बताया कि कुछ दिन से उसका बेटा युवराज गलत संगंत के युवको के साथ बैठता था। जिस कारण उसकी बुलेट बाईक भी बेच दी थी। मां और बड़े भाई तरूण ने उसके साथ सख्ती दिखाते हुए डांट दिया था। पोस्टमार्टम के बाद देर रात पैतृक जिला बुलंदशहर गांव शेखपुरा खानपुर में युवराज के शव का अंतिम संस्कार किया गया है। उधर, सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है। वही पुलिस ने मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त ह​थियार और मोबाईल भी बरामद कर लिया है। मृतक के पास मिले पुलिस तमंचे की जांच कर रही है।

आत्महत्या से पहले युवराज ने मौत को मोबाइल किया था सर्च

सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि मृतक छात्र युवराज ने आत्महत्या से पहले मोबाइल पर मौत को कई बार सर्च किया था। उसने मौत के अलग अलग तरीके देखे थे। मारने के बाद इंसान के साथ क्या होता है। इसकी जानकारी उसने मोबाइल पर सर्च की थी। परिवार के गलत संगंत मे बैठने लगा था। मां ने उसे बुलंदशहर मामा के घर भेज दिया था। एक महीने पहले ही युवराज घर आया था। उसकी बुलेट बाइक भी परिजनो ने बेच दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें