मई के पहले दिन 1107 नए संक्रमित, 15 की मौत
Meerut News - मई के पहले दिन भी मेरठ में कोरोना संक्रमण कम नहीं रहा। 1107 नए संक्रमित मिले। मेडिकल में 11 समेत कुल 15 लोगों की मौत हो गई। अब जिले में संक्रमितों...
मई के पहले दिन भी मेरठ में कोरोना संक्रमण कम नहीं रहा। 1107 नए संक्रमित मिले। मेडिकल में 11 समेत कुल 15 लोगों की मौत हो गई। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,240 हो गई है। अब तक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 468 लोगों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को मई के पहले दिन 9237 सैंपल की जांच की गई। 1107 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को कुल 15 लोगों की मेरठ जिले में मौत हो गई। इस बीच राहत की बात यह रही कि शनिवार को 1091 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। हालांकि अब भी जिले में 13,255 एक्टिव केस हैं। उनमें से 5423 लोग ही होम आइसोलेशन में हैं। अन्य का विभिन्न स्थानों पर इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।