सरधना क्षेत्र के 11 नवनिर्वाचित प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथ
सरधना क्षेत्र के 11 नवनिर्वाचित प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथइन गांवो में रिक्त पडे़ है पंचायत सदस्यों के पद, सदस्यो के चुनाव के बाद होगी शपथसरधना।...
-11 गांवों में रिक्त पड़े हैं पंचायत सदस्यों के पद
-सदस्यों के चुनाव के बाद होगी शपथ
सरधना। संवाददाता
सरधना क्षेत्र के 11 नवनिर्वाचित प्रधान अभी शपथ नहीं ले पाएंगे। उनके गांवों में ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिसके चलते उनकी शपथ बीच में ही लटक गई है। पहले गांव में ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा उसके बाद कोरम पूरा कर प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी।
बता दें कि सरधना ब्लॉक में 39 ग्राम पंचायतें हैं। सभी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए। 39 प्रधान चुने गए। ज्यादातर गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के भी चुनाव हुए और सदस्य बन भी गए लेकिन 11 गांव ऐसे रह गए जहां पंचायत सदस्य बनने के लिए किसी ने इच्छा नहीं जताई। नामांकन भी नहीं किया। पंचायत सदस्य न होने के कारण उन गांवों के प्रधानों के शपथ ग्रहण में अब अड़चन पैदा हो गई। जब तक पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होगा तब तक प्रधानों की शपथ नहीं होगी और वह गांव का कार्यभार संभाल नहीं पाएंगे। बीडीओ सुनित भाटी ने बताया कि प्रधान का शपथ ग्रहण तब ही होगी जब पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा हो जाएगा। जिन गांवों में पंचायत सदस्य नहीं चुने गए हैं वहां लगभग छह माह बाद पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होगा। चुनाव के बाद ही प्रधान को पंचायत सदस्यों के साथ शपथ दिलाई जाएगी।
इन गांवो के प्रधान नहीं लेंगे शपथ
नंगला राठी, शाहपुर पीरपुर, सलावा, दौलतपुर, अटेरना, रार्धना, जुल्हेडा, नंगला आर्डर, कमरूद्दीन मंढियाई व दशरथपुर,कनौडा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।