बच्ची की मौत के बात टूटी बिजली विभाग की नींद
Meerut News - बुढ़ाना गेट चौकी पर एचटी लाइन की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची पतंग उड़ाने के लिए छत पर चढ़ी थी। हादसे के बाद बिजली विभाग ने तारों को बदलने का काम शुरू किया। यह घटना रईसा की बेटी...
बुढ़ाना गेट चौकी के ऊपर एचटी लाइन की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की सोमवार शाम मौत हो गई। बच्ची की जान जाने के बाद बिजली विभाग के हाकिमों की नींद टूटी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बिजली विभाग की टीम को मौके पर भेजकर तारों को बदलने का काम शुरू कराया गया। चौकी की बिल्डिंग और आसपास के मकानों की छतों से जाने वाले तमाम तारों को बदल दिया गया। पहले इस ओर ध्यान देते तो शायद बच्ची आज जीवित होती। जिला हरदोई के बंजारे पूरवा महोलिया शेओपर निवासी स्वर्गीय हरफूल की पत्नी रईसा मुंहबोले भाई सुरेश के साथ 10 साल की बेटी शैरीन और बेटे को लेकर मेरठ आ गई थी। रईसा और उसके बच्चे सदर बाजार में गुरुद्वारे के पास रह रहे थे। रईसा की बेटी शैरीन सोमवार शाम बुढ़ाना गेट चौकी की छत पर चढ़कर पतंग निकालने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान बच्ची एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गई और उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया गया। हादसे के बाद बिजली विभाग के अफसरों की नींद टूटी और टीम को मौके पर भेजा। चौकी के ऊपर और आसपास के तार बदल दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।