Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News10-Year-Old Girl Dies After Contact with High Tension Line in Hardoi

बच्ची की मौत के बात टूटी बिजली विभाग की नींद

Meerut News - बुढ़ाना गेट चौकी पर एचटी लाइन की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची पतंग उड़ाने के लिए छत पर चढ़ी थी। हादसे के बाद बिजली विभाग ने तारों को बदलने का काम शुरू किया। यह घटना रईसा की बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 15 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

बुढ़ाना गेट चौकी के ऊपर एचटी लाइन की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की सोमवार शाम मौत हो गई। बच्ची की जान जाने के बाद बिजली विभाग के हाकिमों की नींद टूटी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बिजली विभाग की टीम को मौके पर भेजकर तारों को बदलने का काम शुरू कराया गया। चौकी की बिल्डिंग और आसपास के मकानों की छतों से जाने वाले तमाम तारों को बदल दिया गया। पहले इस ओर ध्यान देते तो शायद बच्ची आज जीवित होती। जिला हरदोई के बंजारे पूरवा महोलिया शेओपर निवासी स्वर्गीय हरफूल की पत्नी रईसा मुंहबोले भाई सुरेश के साथ 10 साल की बेटी शैरीन और बेटे को लेकर मेरठ आ गई थी। रईसा और उसके बच्चे सदर बाजार में गुरुद्वारे के पास रह रहे थे। रईसा की बेटी शैरीन सोमवार शाम बुढ़ाना गेट चौकी की छत पर चढ़कर पतंग निकालने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान बच्ची एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गई और उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया गया। हादसे के बाद बिजली विभाग के अफसरों की नींद टूटी और टीम को मौके पर भेजा। चौकी के ऊपर और आसपास के तार बदल दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें