दौराला में 10 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 371 को लगी वैक्सीन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त होते ही दौराला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए...
दौराला। संवाददाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त होते ही दौराला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने के साथ घर-घर जाकर बुखार, जुकाम और खांसी के मरीजों की जांच करनी शुरू कर दी है।
दौराला सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि सोमवार को सीएचसी और बडकली गांव में कैंप लगाकर 119 ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई है। उन्होंने बताया कि जांच में बडकली गांव में 5 और सीएचसी पर लगाए गए कैंप में 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है। वहीं, सोमवार को 371 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।