हस्तिनापुर में मिले 10 कोरोना मरीज

देहात क्षेत्र में अभी भी कोरोना संक्रमण बढ़ने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी हस्तिनापुर में दस मामले सामने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 May 2021 03:54 AM
share Share

हस्तिनापुर। संवाददाता

देहात क्षेत्र में अभी भी कोरोना संक्रमण बढ़ने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी हस्तिनापुर में दस मामले सामने आए।

सीएचसी प्रभारी डॉ. अंकुर त्यागी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को कुल 283 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से दस लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है। सीएचसी पर 290 और लतीफपुर पीएचसी पर 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बताया कि गांव में कोरोना की गति को रोकने के लिए गांव-गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें खांसी, नजला, जुकाम आदि के मरीजों की जांच की जा रही है। निशुल्क दवाइयों की किट भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें ग्राम प्रधान और टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें