Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut News1 50 Lakh robbed from lumber businessman at Lisadi Gate

लिसाड़ी गेट में लकड़ी कारोबारी से 1.50 लाख की लूट

Meerut News - लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में लकड़ी कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने देररात 1.50 लाख रुपये की नकदी लूट ली। कारोबारी अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 6 Nov 2020 03:16 AM
share Share
Follow Us on

लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में लकड़ी कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने देररात 1.50 लाख रुपये की नकदी लूट ली। कारोबारी अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। वारदात को लेकर तहरीर लिसाड़ी गेट थाने में दी गई है।

हापुड़ के बहादुरगढ़ निवासी एहसान का लकड़ी का कारोबार है। कुछ समय पहले उन्होंने अंजुम पैलेस के पास आसिफ के यहां लकड़ी पहुंचाई थी और इसी का डेढ़ लाख रुपए बकाया था। आसिफ से 1.50 लाख रुपये लेकर एहसान श्याम नगर में अपनी मौसी के घर जा रहे थे। एहसान का आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी कार ओवरटेक करके रोक ली और मारपीट की। डेढ़ लाख की नकदी, मोबाइल और कुछ अन्य सामान लूट ले गए। देर रात रिश्तेदारों ने एहसान को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल एहसान की ओर से फरमान व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ लूट की तहरीर दी गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें