शहर से सस्ती है रैपिड रेल की पार्किंग
मेरठ दक्षिण स्टेशन पर रैपिड रेल की पार्किंग व्यवस्था शहर की तुलना में काफी सस्ती है। साइकिल पार्किंग का शुल्क केवल 5 रुपये है, जबकि नगर निगम द्वारा शहर में 12 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह,...
शहर में नगर निगम की पार्किंग व्यवस्था से सस्ती रैपिड रेल की मेरठ दक्षिण स्टेशन पर की गई पार्किंग व्यवस्था है। जहां शहर में साइकिल की पार्किंग 10 रुपये में निर्धारित की गई है, वहीं रैपिड रेल के लिए मेरठ दक्षिण स्टेशन पर मात्र पांच रुपये में साइकिल पार्क की जा रही है। इसी तरह दोपहिया और कार पार्किंग की भी व्यवस्था शहर से बेहतर रैपिड रेल स्टेशन की है। 19 अगस्त से रैपिड के मेरठ दक्षिण स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन की सेवा शुरू की गई है। वहां प्रदेश के सबसे बड़े पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है, जहां करीब 1200 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है। वहां साइकिल और दोपहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क काफी कम रखा गया है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है। छह घंटे तक पार्किंग का शुल्क 5, 10 और 25 रुपये ही रखा गया है। इसी तरह 12 घंटे तक के लिए 5, 25 और 50 रुपये पार्किंग शुल्क रखा गया है। यह शहर के पार्किंग शुल्क से काफी कम है।
यह है रैपिड रेल के पार्किंग की व्यवस्था
रैपिड रेल के मेरठ दक्षिण स्टेशन पर पार्किंग के लिए छह घंटे, 12 घंटे, 12 घंटे के बाद और रात में वाहन पार्किंग शुल्क की व्यवस्था की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 6 घंटे तक साइकिल के लिए 5 रुपये, दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और कारों के लिए 25 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया। इसी तरह 6 से 12 घंटे के लिए साइकिल के लिए 5 रुपये, दोपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये और कारों के लिए 50 रुपये रखा गया है। 12 घंटे के बाद साइकिल के लिए 10 रुपये, दोपहिया वाहनों के लिए 30 रुपये और कारों के लिए 100 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं रैपिड के गैर-संचालन घंटों के दौरान रात की पार्किंग के लिए साइकिल के लिए 20 रुपये, दोपहिया वाहनों के लिए 60 रुपये और कारों के लिए 200 रुपये खर्च होंगे।
नगर निगम की ओर से शहर में पार्किंग की यह है व्यवस्था
नगर निगम की ओर से जारी पार्किंग ठेके की सूचना के तहत साइकिल का पार्किंग शुल्क 12 रुपये, दोपहिया वाहन का शुल्क 30 रुपये और कार के लिए अब 60 रुपये से 118 रुपये तक देना होगा। दोपहिया वाहन का शुल्क 12 घंटे के लिए किया गया है, जबकि कार के लिए शहर में पार्किंग का शुल्क बहुत ही महंगा रखा गया है। मात्र दो घंटे के लिए 60 रुपये, 12 घंटे के लिए 83 रुपये और 24 घंटे के लिए 118 रुपये पार्किंग शुल्क रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।