Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठgirl from another religion married her Hindu lover temple made video viral and sought protection from police

दूसरे धर्म की लड़की ने हिंदू प्रेमी से मंदिर में की शादी, वीडियो वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा

  • यूपी के मेरठ जिले के मवाना में एक युवती को प्रेम विवाह रचाने पर धमकी मिल रही है। युवती का दोष केवल इतना है कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली। धमकी मिलने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने वीडियो बनाकर गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठThu, 29 Aug 2024 11:20 PM
share Share

यूपी के मेरठ जिले के मवाना में एक युवती को प्रेम विवाह रचाने पर धमकी मिल रही है। युवती का दोष केवल इतना है कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली। धमकी मिलने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने वीडियो बनाकर गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया और जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की। वीडियो जब अफसरों तक पहुंचा तो संबंधित थाने की पुलिस को मामले का संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए।

मवाना की रहने वाली युवती का परीक्षितगढ़ निवासी हिंदू युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने समाज की परवाह किए बिना साथ जीने मरने का फैसला किया। मौका पाकर युवती ने घर की दहलीज लांघ दी और मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में युवक से प्रेम विवाह कर लिया। बताया जाता है कि युवती ने इसके लिए अपना धर्म भी बदल लिया। अब युवती को जान का खतरा सता रहा है। उसको परिजनों की ओर से धमकी भी मिल रही है। गुरुवार को युवती अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर आ गयी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपने भविष्य से जुड़ा निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। उसके इस निर्णय से परिवार के लोग खुश नहीं है। युवती ने अपने पिता के अलावा अपने बड़े मामा व भाई से खतरा जताया है।

 युवती का कहना है कि अगर इस दौरान उसे या उसके पति को कुछ नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए उसके परिवार वाले पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। युवती ने आर्य समाज मंदिर में हुई अपनी शादी की फोटो व वीडियो भी वायरल की हैं, जिसमें वह युवक के साथ विवाहिता के जोड़े में दिखाई दे रही है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों ने संज्ञान ले लिया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने तत्काल मवाना पुलिस से बात की और उन्हें निर्देश दिए। उनका कहना है कि वायरल वीडियो में युवती जान का खतरा जता रही है। थाना पुलिस को बोला गया है कि वह उसके परिजनों से बात करें। नियमानुसार कार्रवाई के लिए भी बोला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें