Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut murder of female advocate New twist murderer reached SSP office officer was shocked

महिला अधिवक्ता की हत्या में नया मोड़, सुपारी लेकर मर्डर करने वाला पहुंचा SSP ऑफिस, अफसर हैरान

मेरठ में महिला अधिवक्ता की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधिवक्ता की हत्या करने के लिए सुपारी लेने वाले किलर ने गुरुवार को अचानक एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सनसनी फैला दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:01 PM
share Share

मेरठ में महिला अधिवक्ता की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अधिवक्ता की हत्या करने के लिए सुपारी लेने वाले किलर ने गुरुवार को अचानक एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सनसनी फैला दी। हत्यारा बोला कि उसे महिला अधिवक्ता की 20 लाख रुपये में सुपारी मिली थी। यह सुपारी किसी और ने नहीं बल्कि महिला अधिवक्ता के ससुरालियों ने ही दी थी। तय हुआ था कि जब वह जमानत पर बाहर आएगा तो रकम उसे मिल जाएगी लेकिन अभी तक रकम नहीं मिली। कहा कि अब वह पश्चाताप करना चाहता है ताकि हत्या की साजिश रचने वालों को उनके किए की सजा मिले।

शूटर ने ससुरालियों से संबंधित कई सबूत भी पुलिस को दिखाए। ससुरालियों से बातचीत की आॉडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को दिखाई तो अधिकारी हैरान रह गए। पुलिस पहले भी ससुरालियों को पकड़ा था लेकिन बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी। पुलिस ने हत्या को मकान का विवाद बताते हुए प्रापर्टी डीलर को मास्टर माइंड बना दिया था। इसके बाद प्रापर्टी डीलर समेत कई लोगों को जेल भेज दिया था।

यह था पूरा मामला

टीपीनगर थाना क्षेत्र के उमेश विहार निवासी महिला अधिवक्ता डॉ. अंजलि गर्ग की 7 जून 2023 की सुबह करीब 6:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह रोज की तरह दूध लेकर लौटी थी। हत्या से पहले डॉ. अंजलि गर्ग कई बार उच्चाधिकारियों से मिली थी और उसने खुद की हत्या होने का अंदेशा जताया था। इसके साथ ही ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस प्रकरण ने पुलिस की जमकर किरकिरी कराई थी। आनन फानन में पुलिस ने डॉ. अंजलि गर्ग के सास, ससुर व पति को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में यशपाल, सुरेश भाटी, नीरज शर्मा और अनुज को हत्यारोपी दर्शाकर जेल भेजा और ससुराल पक्ष को क्लीन चिट दे दी।

20 लाख, 5 दुकान में दी सुपारी

गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे हत्यारोपी नीरज शर्मा ने जो कुछ अफसरों को बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान है। नीरज ने कहा कि वह जेल से जमानत पर बाहर आया है। उसने ही सुपारी लेकर डॉ. अंजलि गर्ग की हत्या की थी। 20 लाख रुपये और पांच दुकानों में ससुराल पक्ष ने यह सुपारी दी थी। 4 जून से 6 जून 2023 तक रेकी की फिर 7 जून की सुबह हत्या कर दी।

कॉल, फुटेज भी सौंपी

सुपारी किलर नीरज शर्मा ने सीओ दौराला शुचिता सिंह को अपनी व महिला अधिवक्ता के ससुरालियों के बीच हुई डील से जुड़ी रिकार्डिंग सुनाई। उस दौरान फोन पर हुई बातचीत का रिकॉर्ड भी दिखाया। साथ ही महिला के ससुराल पक्ष की एक फुटेज भी दी। इसमें वह नीरज की दुकान पर आते दिख रहे हैं। हत्यारा बोला कि ससुरालवाले डॉ. अंजलि गर्ग से बहुत परेशान थे।

एएसपी करेंगे जांच

सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि सुपारी किलर नीरज शर्मा ने टीपीनगर के डॉ. अंजलि गर्ग हत्याकांड को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। मामला एएसपी ब्रह्मपुरी को जांच के लिए दे दिया गया है। नीरज शर्मा को समस्त साक्ष्य उन्हें सौंपने के लिए बोला गया है।

सुपारी लेने वाले की बगावत का दूसरा मामला

पिछले एक माह की बात करें तो यह दूसरा ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सुपारी देने वाले की मुसीबत बढ़ाने का काम किया है। इससे पहले 16 अक्तूबर को बड़ौत के छपरौली चुंगी पर किदवई नगर निवासी इमरान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के खुलासे की मानें तो इमरान ने बुढेड़ा निवासी रिहान, दिलदार व शाकिब को प्रेमिका के पति के कत्ल की सुपारी दी थी। कत्ल से पहले पांच लाख रुपये एडवांस देना तय हुआ। एडवांस नहीं मिला तो सुपारी किलर ने इमरान की ही हत्या कर दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें