Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़medical student repeatedly raped also extorted rs 5 lakh cassmate betrayed her on promise of marriage

बार-बार रेप का शिकार हुई मेडिकल छात्रा, फिर भी रही खामोश; क्‍लासमेट ने दिया बड़ा धोखा

  • मेडिकल छात्रा का क्‍लासमेट अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा। छात्रा को डरा धमकाकर उसके घर से साढे़ पांच लाख रुपये भी मंगा लिये। कोर्स पूरा होने के बाद भी आरोपी युवती को शादी की झांसा देता रहा। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अपने पास बुलाता रहा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, रामपुर। हिन्‍दुस्‍तानMon, 14 Oct 2024 09:50 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के रामपुर में एक मेडिकल छात्रा बार-बार रेप का शिकार हुई। उसके साथ ये घिनौनी हरकत उसके क्‍लासमेट ने की। क्‍लासमेट ने छात्रा को बड़ा धोखा दिया। रेप करने के साथ ही उससे 5 लाख रुपए भी वसूले। ऐसा करने के लिए क्‍लासमेट ने मेडिकल छात्रा को शादी का झांसा दिया था। पहली बार दुष्‍कर्म के साथ ही उसने छात्रा का अश्लील वीडियो और फोटो बना ली थी। इसके बाद उसी वीडियो और फोटो के दम पर वह छात्रा को ब्‍लैकमेल कर बार-बार बुलाता और दुष्‍कर्म करता रहा। फिर भी छात्रा चुप रही क्‍योंकि उसे लगता था कि उसका क्‍लासमेट अंत में शादी उसी से करेगा लेकिन जब उसकी शादी कहीं और तय हो गई तो छात्रा का सब्र जवाब दे गया। वह पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इस युवती ने शिकायत पत्र देकर कहा है कि वह उत्तराखंड के एक मेडिकल कालेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रही थी। वर्ष 2020 में उसके साथ ही पढ़ाई कर रहे मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के कमालपुर फतेहाबाद निवासी छात्र मोहम्मद इकराम ने शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींचकर वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी समय समय पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करता रहा। छात्रा को डरा धमकाकर उसके घर से साढे़ पांच लाख रुपये भी मंगा लिये। वर्ष 2023 में कोर्स पूरा होने के बाद भी आरोपी युवती को शादी की झांसा देता रहा। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अपने पास बुलाता रहा।

दो जून को भी आरोपी ने युवती को रामपुर स्थित एक होटल में बुलाया और अश्लील वीडियो डिलीट करने का वादा कर दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती को जानकारी मिली कि आरोपी के परिजन दहेज के लालच में आरोपी की शादी किसी और लड़की से कर रहे हैं। परेशान होकर पीड़िता ने पूरा प्रकरण परिवार के सामने रखा। जिसके बाद परिजन आरोपी के घर गए तो युवक के परिजन नहीं माने और गाली-गलौज कर धमकाते हुए भगा दिया। बाद में पीड़िता परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भोट थाना पुलिस ने मौ.इकराम, मुकर्रम हुसैन, छिदिया, रहमत जहां और हैदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें