रात को पार्टी के बाद तीसरी मंजिल से गिरा MBBS का छात्र, रोड पर मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका?
- शाहजहांपुर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई क रहे गोरखपुर के छात्र का शव पड़ा मिला। चर्चा है कि छात्र ने आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
यूपी के शाहजहांपुर जिले के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह की हास्टल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पड़ताल के बाद कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कुशाग्र ने सुसाइड किया है या उसे किसी ने धक्का देकर नीचे गिराया है। पुलिस तर्क दिया है कि अगर कोई सुसाइड करता है तो ऊपर से वह पेट के बल गिरता है, लेकिन कुशाग्र का शव पीठ के बल पड़ा मिला है, इसलिए यह हत्या भी हो सकती है। एसपी राजेश एस ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि हम सीसीटीवी की फुटेज दिखवा रहे हैं, कुशाग्र ने सुसाइड किया या फिर उसकी हत्या हुई है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
गोरखपुर के मोहल्ला राप्ती नगर, एमजी 35, फेज वन शाहपुर निवासी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह और मंजुला सिंह के इकलौते बेटे 25 वर्षीय कुशाग्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र था। वह हास्टल नंबर 2 में ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरा नंबर 14 में रहता था। शनिवार शाम को कुशाग्र के कमरे में पार्टी थी। पुलिस को अन्य छात्रों ने बताया कि रात में पार्टी के दौरान कमरे में कुशाग्र के साथ मारपीट हुई थी। पुलिस को भी कमरे में कुशाग्र का सामान बिखरा पड़ा मिला। मारपीट के बाद क्या हुआ, किसी अन्य छात्र ने जानकारी से इनकार कर दिया।
पर रविवार सुबह हास्टल के पड़ोस वाली रोड पर कालेज के गार्ड ने कुशाग्र का शव पड़ा देखा। तब उसने मेडिकल कालेज प्रशासन को जानकारी दी। मेडिकल कालेज प्रशासन ने तिलहर काेतवाली पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बल, फील्ड यूनिट के साथ एसपी राजेश एस पहुंचे। मौका मुआयना देखा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी कुशाग्र के परिजनों को दी। इसके बाद लखनऊ में रहने वाले उसके चचेरे भाई नवीन विजय सिंह और सीतापुर में नौकरी करने वाले सूरज प्रताप सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे। पुलिस ने कुशाग्र के कमरे का मुआयना किया, जहां पूरा सामान बिखरा मिला। कमरे में एक ग्लास में शराब रखी मिली, साथ ही शराब की हाफ बोतल और एक अन्य बोतल खाली मिली। बताया जाता है कि हास्टल नंबर दो के सीसीटीवी कैमरे खराब थे।
प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस का मानना है कि अगर कोई छत से कूद कर जान देता है तो वह पेट के बल गिरता है, लेकिन कुशाग्र का शव पीठ के बल मिला है, उसके सिर के पिछले भाग में जख्म हुआ, जिससे अधिक खून बहा। फिलहाल पुलिस पड़ताल में लगी है। हास्टल के छात्रों ने पूछताछ की है। इस मामले में कालेज प्रबंधन ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।