Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MBBS student 24 year old dies of heart attack family members had to watch the funeral on TV

MBBS कर रहे 24 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों को टीवी पर देखना पड़ा अंतिम संस्कार

यूपी के कासगंज के रहने वाले 24 साल के प्रियेश राजपूत की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्रियेश चीन के हुबेई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे थे। शुक्रवार को हुई मौत के बाद तमाम प्रयासों के बाद भी शव घर नहीं आ सका।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, कासगंज, हिन्दुस्तान संवादSun, 29 Dec 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कासगंज के रहने वाले 24 साल के प्रियेश राजपूत की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्रियेश चीन के हुबेई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे थे। शुक्रवार को हुई मौत के बाद तमाम प्रयासों के बाद भी शव घर नहीं आ सका। इसके बाद चीन में ही अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने टीवी स्क्रीन पर ही लाडले बेटे का अंतिम संस्कार देखा और पूरे समय तक फफकते रहे।

रविवार को कासगंज के गांव रामपुर के निवासी नन्नू सिंह वर्मा ने बताया कि उनका भतीजा प्रियेश राजपूत (24 वर्ष) पुत्र रामनिवास राजपूत चीन की हुबेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने वर्ष 2018 में गया था। एमबीबीएस करने के बाद वह चीन में ही एप्रेंटिस कर रहा था। गत 25 दिसंबर को उसके साइलेंट हार्ट अटैक हुआ।

प्रियेश की उपचार के दौरान 27 दिसंबर को मौत हो गई। प्रियेश के ताऊ नन्नू सिंह व परिजन उसका शव लेने के लिए दिल्ली गए लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह चीन जाने में सफल नहीं हो सके। रविवार सुबह 10 बजे प्रिेयेश का अंतिम संस्कार चीन में ही कर दिया गया।

एप्रेंटिस करने 24 अक्टूबर को चीन गया था प्रियेश

चीन में एमबीबीएस कर रहा प्रियेश एप्रेंटिस करने के लिए गत 24 अक्टूबर को अपने घर से गया था। परिजनों को क्या पता था कि डाक्टर बनने गए प्रियेश की मौत की खबर आ जाएगी। इस वजह से वह दीपावली पर भी घर नहीं आया था।

चीन से हार्ट अटैक की नहीं मिली जानकारी

प्रियेश की मौत से व्यथित उसके ताऊ नन्नू सिंह वर्मा ने कहा कि परिजनों ने चीन जाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। चीन ने उन्हें बेटे को हार्ट अटैक के बारे में भी कोई जानकारी भी नहीं दी। प्रियेश के माता-पिता की हालत इस कदर खराब थी कि वे बात करने की स्थिति में नहीं थे।

बड़ी स्क्रीन लगाकर परिजनों ने देखा अंतिम संस्कार

मोहनपुरा के निकट रामपुर के रहने वाले प्रियेश के शव का अंतिम संस्कार परिजनों व शुभचिंतकों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर देखा। परिजनों ने बताया कि प्रियेश के मित्र ने चीन में मोबाइल एप के द्वारा वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग से अंतिम संस्कार क्रिया दिखाई। परिजनों के साथ ही इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें