Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati said - BSP will take advantage of resentment from BJP in by-elections, also made minor changes

मायावती बोलीं-भाजपा से नाराजगी का फायदा उपचुनाव में उठाएगी बसपा, संगठन में मामूली फेरबदल भी किया

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बसपा भाजपा से नाराजगी का फायदा उपचुनाव में उठाएगी। इसके लिए हमें क्षेत्रों में मज़बूती के साथ लगाना होगा। विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए थे मायावती संगठन में मामूली फेरबदल भी किया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 07:30 AM
share Share

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भाजपा सरकार की नाराज़गी का फ़ायदा उप चुनाव में बसपा को ज़रूर मिलेगा। इसके लिए हमें क्षेत्रों में मज़बूती के साथ लगाना होगा। विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए थे मायावती संगठन में मामूली फेरबदल भी किया है।

बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में साल प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक में संगठन की मजबूती तथा पार्टी जनाधार को बढ़ाने के लिए पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही पार्टी संगठन में ज़रूरी फेरबदल भी किए गए। विधानसभा उपचुनाव की भी तैयारी की समीक्षा की गई।

साथ ही, भाजपा सरकार व विपक्षी पार्टियों के बीच जनहित व जनकल्याण आदि के ज्वलन्त मुद्दों को लेने की बजाय केवल जातिवादी, साम्प्रदायिक व जाति-बिरादरी पर आधारित संकीर्ण राजनीति करने के कारण इनके विरुद्ध जन विश्वास के अभाव के फलस्वरूप बीएसपी को मुस्तैदी से अपनी पैठ जनता में जमाने पर बल। उपचुनाव में इसका लाभ होगा।

ख़ासकर गरीबी, बेरोजगारी व मंहगाई आदि की घातक समस्या को दूर करने के लिए सरकार के दावों को अगर मान भी लिया जाए तो यह यूपी की विशाल आबादी के हिसाब से ऊंट के मुंह में ज़ीरा जैसा होगा। ऐसे में इनकी स्थिति सुधरने वाली नही है बल्कि सरकारी नौकरी में भी भारी बैकलाग व्याप्त है।

यहां के करोड़ों ग़रीबों, बेरोजगारों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों को राहत, सुविधा व सुरक्षा की घोर कमी है जबकि हर प्रकार की असुरक्षा, शोषण एवं उत्पीड़न अधिक अर्थात् अधिकतर मामलों में सरकारी वादे व दावे कोरे व कागजी है।

भाजपा सरकारों में द्वेषपूर्ण व विध्वंसक बुलडोजर राजनीति का मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा देर से ही सही किन्तु उचित संज्ञान लेने से लोगों में थोड़ी राहत।साथ ही एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत् देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा कल दी गयी मंजूरी पर बीएसपीका स्टैण्ड सकारात्मक है। लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी।

उन्होंने कहा कि सहित पूरे देश में महिला असुरक्षा भी चिन्तित करने वाला बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसको लेकर भी जातिवादी द्वेष व साम्प्रदायिक पक्षपात आदि की राजनीति और उसी के हिसाब से कानून का इस्तेमाल वास्तव में स्थिति को और भी अधिक गंभीर व तनावपूर्ण बना रहा है

बीएसपी केन्द्र सरकार से देश में राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना करवाके तथा दबे कुचले वर्गों को भी देश के शासन-प्रशासन में समुचित व प्रभावी भागीदारी दिलाने को भी जमीनी हकीकत में बदलवाने का पूरा-पूरा प्रयास करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें