Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsYouth Welfare Organizes Sports Competition in Ranipur Pooja Chouhan and Manish Shine

100 मीटर दौड़ में पूजा और मनीष ने मारी बाजी

Mau News - रानीपुर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका 100 मीटर दौड़ में पूजा चौहान और बालक 100 मीटर दौड़ में मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 28 Nov 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

रानीपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से रानीपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण स्टेडियम फतेहपुर में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बालिका 100 मीटर वर्ग की दौड़ में पूजा चौहान और 100 मीटर बालक वर्ग में मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीईओ पीआरडी राणा प्रताप सरोज ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्पित कुमार उपाध्याय ने फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि खेल में ग्रामीण प्रतिभाओं को एक उचित मंच नहीं मिल पाता है और मंच न मिलने के कारण प्रतिभाएं इधर-उधर भटकती रह जाती हैं। युवा कल्याण विभाग की ओर से गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश यादव, शिवकुमार भारती, सुग्रीम कुमार गौरव आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पंकज सिंह कृषि विभाग से संजय कुमार हीरालाल आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें