खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
Mau News - मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित खालिसा जूनियर हाई स्कूल में युवा कल्याण प्रांतीय रक्षा दल द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सचिन राजभर, रितेश यादव, पूजा, पिंकी, और नीतीश राजभर ने...
मऊ, संवाददाता। मुहम्मदाबाद गोहना स्थित ब्लाक के जूनियर हाई स्कूल खालिसा में युवा कल्याण प्रांतीय रक्षा दल के तत्वावधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सचिन राजभर बालक वर्ग एवं 100 मीटर जूनियर वर्ग में रितेश यादव और बालिका वर्ग में 100 मीटर में पूजा पहले स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सचिन राजभर अव्वल रहा। डिस्कस थ्रो में सब जूनियर बालिका वर्ग पिंकी ने पहला, रूबी का दूसरा वही खुशी तीसरे नंबर पर रही। कबड्डी में सब जूनियर बालिका वर्ग में खालिसा विजेता और कोठिया दूसरे स्थान पर रहा। बालक जूनियर में कोठिया विजेता और मठिया उपविजेता बना। सीनियर बालक वर्ग में विजेता बंदी घाट उपविजेता खालिसा था। लंबी कूद जूनियर में नीतीश राजभर को पहला स्थान मिला। बालीवाल जूनियर विजेता सहुवारी उपविजेता सरकंडा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।