Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊWorld Craftsmen Association Meeting Youth Committee Dissolved Over Disciplinary Issues

शिल्पकार महासभा और विश्वकर्मा ब्रिगेड की बैठक

मऊ में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा और विश्वकर्मा ब्रिगेड की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष कपूर चन्द्र शर्मा ने 2023 में युवा समिति को अनुशासनहीनता के कारण भंग करने की घोषणा की। बैठक में महासभा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 24 Nov 2024 11:18 PM
share Share

मऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा व विश्वकर्मा ब्रिगेड की संयुक्त बैठक रविवार को विश्वकर्मा मंदिर भीटी पर हुई। जिलाध्यक्ष कपूर चन्द्र शर्मा ने कहा कि विगत् दिनों वर्ष 2023 में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से गठित विश्वकर्मा युवा मंदिर समिति को अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि शिल्पकार महासभा की ओर से ब्लॉक कमेटी को भी गठित करके महासभा के कार्यशैली में तेजी लाया जायेगा। जिला उपाध्यक्ष डा.आरसी शर्मा ने कहा कि अब पूर्व की भांति विश्वकर्मा पूजा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में कराई जायेगी। महासचिव शेषनाथ विश्वकर्मा और बृजेश शर्मा ने कहा कि शिल्पकार महासभा व विश्वकर्मा ब्रिगेड के पदाधिकारियों की ब्लॉक स्तर पर गठन किया जाय, ताकि कमेटी की कार्यकारिणी में अधिक से अधिक लोग जुड़े। बैठक का संचालन ई.एसएन शर्मा ने किया। बैठक में संरक्षक रामसोच विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिनारायण विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा सदर विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जयराम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विरेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष छवि श्याम विश्वकर्मा, प्रचार मंत्री गोपाल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें