Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWorkshop on Water Conservation and Sustainable Farming Techniques for Farmers in Mau

फसलों की सिंचाई विधि के बारे में वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

Mau News - मऊ में जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी में किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 50 किसानों ने भाग लिया और उन्हें सिंचाई विधियों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 18 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on

मऊ। जल संरक्षण के साथ प्राकृतिक संसाधन की रक्षा एवं किसान के खेती में व्यय को कम करने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी में किसानों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सिंचाई विधि के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी के अध्यक्ष डा.विनय कुमार सिंह ने बताया कि अधिक मुनाफा की खेती कैसे की जाए। साथ ही साथ जल संरक्षण कैसे किया जाए। इस कार्यशाला में कोपागंज, रानीपुर, रतनपुरा, परदहा, घोसी, फतहपुर मंडाव एवं मुहम्मदाबाद विकासखंड के 50 लाभार्थी किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अंगद प्रसाद , डा.हिमांशु ने आम, अमरूद के बागों में ड्रिप सिंचाई के प्रयोग, डा.पीडी सिंह ने मृदा स्वास्थ्य सुरक्षा में ड्रिप और ्प्रिरंकलर के माध्यम से उर्वरक प्रयोग का संतुलन करने, डा.आकांक्षा सिंह ने खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में जल की शुद्धता के महत्व एवं डा.सुमित गुप्ता ने पौधों के रोग व्याधि नियंत्रण में फब्बारा विधि सिंचाई के बहु आयामी उद्देश्यों पर जानकारी प्रदान की। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त, संजय सिंह, योजना प्रभारी अरुण कुमार यादव ने भी किसानों को जागरुक किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यान निरिक्षक अरुण कुमार यादव, मिथिलेश कुमार सिंह, विकासखंड प्रभारी चंद्रभान, सुनील कुमार गुप्त, बालजीत, राजकुमार, अमरनाथ यादव सहित किसान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें