Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊWorkshop on Newborn Care Week Held in Mau CMO Warns Against Negligence

नवजात शिशुओं की देखभाल में न करें लापरवाही : सीएमओ

सचित्र : 04नवजात शिशुओं की देखभाल में करें लापरवाही : सीएमओनवजात शिशुओं की देखभाल में करें लापरवाही : सीएमओनवजात शिशुओं की देखभाल में करें लापरवाही :

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 23 Nov 2024 11:19 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में शनिवार को नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राहुल सिंह ने बताया कि इस पूरे सप्ताह के दौरान फैसिलिटी और समुदाय स्तर पर होने वाले प्रसव एवं पीएनसी वार्डों में नवजात शिशुओं की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई को चेताया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल डा.बीके यादव ने यह बताया कि कि 21 नवम्बर से शुरु हुआ यह अभियान 24 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के दौरान जनपद व ब्लॉक स्तर पर फ्रंटलाइन वर्कर अपने कार्य स्थल पर बाकी बचे समय में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। इसके लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर भी अपने अधीन आशा, संगिनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। कार्यशाला में दोहरीघाट सीएचसी प्रभारी डा.फैजान सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें