दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की दी जानकारी
- रतनपुरा ब्लाक संसाधन केन्द्र पर आयोजित कार्यशाला में 64 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग दिव्यांग बच्चों को समाज की धारा से जोड़ने कीदिव्यांग बच्चों को समाज
पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केंद्र रतनपुरा में दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आयोजित कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 64 नोडल शिक्षकों को बौद्धिक दिव्यांगता, मूक-बधिर, दृष्टि बाधित, सेरेब्रल पाल्सी बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्रेल,साइन लैंग्वेज, होम एजुकेशन आदि की तकनीकी की जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण के समापन सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि दिये गये प्रशिक्षण को अपने विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों पर उपयोग करते हुए शिक्षित करें एवं समर्थ पोर्टल का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को स्टाइपेंड, स्कार्ट एनाउंस, दिव्यांता प्रमाण पत्र आदि की सुविधाओं के बारे जानकारी दे, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम में संदर्भदाता राजेन्द्र चौहान, अमरनाथ गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।