Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWorkers Demand Minimum Pension Reform in Nationwide Protest Meeting with MP

कताई मिल पेंशनरों ने सांसद से बताईं समस्याएं

Mau News - मऊ। इपीएफ पेंशनर संघ के सदस्यों ने न्यूनतम पेंशन में सुधार के लिए सांसद राजीव राय से मुलाकात की। जिला मंत्री श्रीराम सिंह ने बताया कि महंगाई भत्ता से जुड़ी पेंशन बढ़ाने की मांग पर सरकार चुप है। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 1 March 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
कताई मिल पेंशनरों ने सांसद से बताईं समस्याएं

मऊ। कताई मिल इपीएफ पेंशनर संघ ने न्यूनतम पेंशन में जरूरी सुधार के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत लोकसभा में सदन के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिला। शुक्रवार को जिला मंत्री श्रीराम सिंह के नेतृत्व में घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय से उनके कैंप कार्यालय में मिलकर अपना पत्रक दिया। जिला मंत्री श्रीराम सिंह ने कहा कि ईपीएफ पेंशनर अपनी पेंशन में बढ़ोतरी की उम्मीद लिए बहुत सारे साथी इस दुनिया से चले गए। हालत ये है कि कारखाना मजदूर की वर्षों से आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से ध्यान आकर्षित करते रहने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिल पाया। महंगाई भत्ता से जुड़े न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये मासिक तय किए जाने की मांग पर सरकार मौन है। यहां तक कि कोश्यारी समिति की सिफारिशों ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड और लोकसभा की अस्थाई समिति की ईपीएफ पेंशनर को न्यूनतम पेंशन रुपए 3000 रुपये मासिक निर्धारित किए जाने की सिफारिश तक पर भी अमल करने में सरकार कई सालों से टालमटोल कर रही है। सरकार मजदूरों का ही जमा पैसा देने में आनाकानी कर रही है। सांसद से मांग किया कि लोकसभा में सदन के समक्ष हम लोगों की मांगों को उठाएं। प्रतिनिधिमंडल में जयप्रकाश धूमकेतु, देवेंद्र सिंह, रविशंकर पांडे, बसंत कुमार, राजेंद्र राजभर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें