दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में ससुरालीजनों पर मुकदमा
Mau News - घोसी में दो विवाहिताओं ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक मामले में, दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकाल...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में विवाहिताओं ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने कुल नौ लोगों के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी पंजीकृत किया है। मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मालव (पिटोखर) गांव निवासिनी आराधना चैहान का विवाह घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर मलेरीकोट गांव निवासी बृजेश चौहान के साथ दो दिसंबर 2022 को हुआ था। विवाह के बाद से दहेज के लिए पति बृजेश चैहान, सास सत्यवती देवी, ननद सुनिला, सुमित्रा एवं सुनीता के साथ ही देवर तारकेश्वर आदि शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे। 16 सितंबर 2024 को मारपीट कर समस्त जेवरात छिनकर दहेज में पांच लाख रुपए नकद एवं सोने की अंगूठी की मांग करते हुए घर से निकाल दिए।
दूसरे मामले में घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरवरपुर भटौली गांव निवासिनी सीमा यादव को दहेज को लेकर देवर नितेश कुमार, सास मुन्नी देवी एवं ननद संध्या यादव आए दिन गाली देते हुए प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।