महिला से नगदी और जेवर रखा बैग छीनकर भागा आरोपी
Mau News - रविवार सुबह मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का बैग छीन लिया गया। बैग में नगदी और कीमती आभूषण थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की...

कोईरियापार। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भातकोल बाजार में रविवार सुबह ऑटो से रिश्तेदारी में जा रही एक महिला का बैग छीन एक बाइक सवार बदमाश फरार हो गया। बैग में नगदी समेत हजारों कीमती आभूषण थे। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुट गई। जांच में एक युवक बाइक से बैग लेकर घोसी की तरफ जाता दिखा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई। उधर, महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आजमगढ़ जनपद के चक्रपानपुर निवासी कुशमिला पत्नी राकेश मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अन्नूपार गांव में अपने मायके में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। शादी के बाद कोतवाली क्षेत्र के सियाबस्ती गांव में अपने बुआ के घर जा रही थी। वह मुहम्मदाबाद गोहाना से ऑटो में बैठी थी। उसके पास एक बैग में सोने का मंगलसूत्र, कील, पायल और तीन हजार नगदी था। मुहम्मदाबाद गोहना-घोसी मुख्य मार्ग पर भातकोल बाजार से पहले मंदिर के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश युवक ने ऑटो के नजदीक जाकर महिला के हाथ से बैग छीन लिया और तेजी से घोसी की तरफ फरार हो गया। कुशमिला बैग छिनैती के बाद चिल्लाने लगी। सूचना पर मौके पर 100 नंबर पुलिस, कोतवाली पुलिस और कोइरियापार चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। एक लकड़ी के स्टॉल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में युवक बाइक से घोसी की तरफ जाता दिखाई दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय का कहना है कि ऑटो में बैठी महिला का बैग गायब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसी कैमरा के सहारे जांच की है। पीड़ित महिला से भी घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना के आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।