Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊWeekly Meeting Honors ANMs for Vaccination Performance in Kopaganj Block

टीकाकारण में बेहतर प्रदर्शन पर पांच एएनएम सम्मानित

पूराघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। सितंबर माह के टीकाकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन उपकेंद्रों के पांच एएनएम को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण हर माह होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 8 Oct 2024 11:27 PM
share Share

पूराघाट। कोपागंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में सितंबर माह के टीकाकरण में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए तीन उपकेंद्र के पांच एएनएम को अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर कोईिरयापार उपकेंद्र के एएनएम सायना बानो, द्वितीय स्थान पर बेलाबांध की एएनएम रेनू भारती और निधि मिश्रा तथा तृतीय स्थान पर कसारा उप केंद्र की एएनएम ममता पांडेय और निक्की यादव शामिल रही। साथ ही सभी उपेंद्र के सभी एएनएम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक ने टीकाकरण के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी कि यह पुरस्कार वितरण हर माह किया जाएगा। इस अवसर पर बीपीएम कोपागंज मिथिलेश सिंह, सहायक शोध अधिकारी राहुल यादव , आईओ दिव्यांशु राय एवं देवी प्रसाद एवं अन्य टीकाकरण सुपरवाइजर उपस्थित रहे। जिले से कोल्ड चैन मैनेजर कामाख्या मौर्य और विश्व स्वास्थ्य संगठन से फील्ड मॉनिटर अजय कुमार यादव उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें